नौतनवा में पहली बार भोजन की थाली में खिला कमल,ऋषि ने तोड़ा हार का मिथक
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- पूर्वांचल के सबसे हॉट सीट में से एक माने जा रहे जनपद के नौतनवा विधानसभा से दो बड़े राजनीतिक परिवार पहली बार मैदान से बाहर हो गए हैं।नौतनवा सीट पर विगत चुनाव में मोदी लहर भी बेअसर रही थी लेकिन इस दफ़ा पहली बार चुनाव मैदान में उतरे भाजपा निषाद गठबंधन पार्टी के प्रत्याशी ऋषि त्रिपाठी ने भोजन की थाली में न सिर्फ कमल खिलाया है बल्कि अब तक भाजपा के खाते से दूर रही नौतनवा सीट जीतकर पुराने मिथक को भी तोड़ दिया है।नौतनवा विधानसभा के राजनीतिक इतिहास पर गौर करें तो अब तक इस सीट पर पूर्व सांसद अखिलेश सिंह व पूर्वमंत्री अमरमणि त्रिपाठी का परिवार ही काबिज होता रहा है।विगत चुनाव में अमनमणि त्रिपाठी ने निर्दल चुनाव लड़ा और भाजपा, सपा व बसपा को मैदान से बाहर कर सियासी बाजी अपने नाम की थी।दो रसूखदार राजनीतिक परिवारो के बीच राजनीति की पहली पारी खेलने उतरे ऋषि त्रिपाठी ने जबरदस्त बैटिंग की जिसके सामने सपा ,बसपा के कैंडिडेट क्लीन बोल्ड हो गए।नौतनवा सीट पर भाजपा के हार का मिथक तोड़ने के लिए केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सबसे अधिक जनसम्पर्क अभियान चलाया।जनपद को पहली बार केन्द्रीय मंत्रीमंडल में जगह मिलने के बाद नौतनवा सीट को लेकर सासंद पंकज चौधरी का सम्मान इस सीट से जुड़ गया था।नौतनवा सीट पर जीत के बाद ऋषि त्रिपाठी जहां सिकंदर बने है तो वित्त राज्य मंत्री की साख को भी मजबूती मिली है।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील